तेलंगाना में चार राज्यों के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाने और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम आज हैदराबाद के लिए रवाना होगी। चुनाव आयोग के अनुसार उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अगुआई वाली एक टीम आज हैदराबाद जाएगी। यह टीम राज्य की चुनावी तैयारी के बारे में स्थिति का आकलन कर मुख्य चुनाव आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आयोग के दूसरे बड़े अफसर भी यहां का दौरा करेगा। बता दें, तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने विधानसभा को भंग कर जल्द चुनाव की मांग की है। माना जा रहा है कि तेलंगाना में भी इसी साल चार राज्यों के साथ चुनाव हो सकते हैं, लेकिन आयोग ने यह साफ कर दिया है कि यह अभी तय नहीं है। आयोग के अनुसार तेलंगाना में चुनावी तैयारियां करने और संबंधित जिम्मेदारियां देने में करीब 28 दिनों का वक्त लगेगा।