दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण का राग छेड़ा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में दिल्ली वालों को नौकरियों में 85 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली के पूर्ण राज्य बनते ही इस फैसले को लागू किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में एक चुनावी रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की नौकरियों और यहां के कॉलेजों में दिल्लीवालों को आरक्षण मिलना चाहिए. सीएम ने कहा कि दिल्ली के छात्र/छात्राओं के लिए यहां के कॉलेजों में 85 फीसदी सीटें रिजर्व होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य बनते ही वे इसे लागू करेंगे.
पूर्व दिल्ली की लोकसभा प्रत्याशी आतिशी के समर्थन में रैली कर रहे केजरीवाल ने नौकरियों में भी दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्वेशन का मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि जब दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा तो यहां की 85 प्रतिशत नौकरियां दिल्ली वालों के लिए रिजर्व कर दी जाएंगी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस बार चुनावी रैलियों और जनसभाओं में दिल्ली को पूर्ण राज्य का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल इसके लिए बीजेपी पर आरोप भी लगा चुके हैं. केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि अपने घोषणापत्र में बीजेपी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करने वाली बीजेपी उन्हें इस मुद्दे पर सहयोग नहीं कर रही है. केजरीवाल दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे को चुनावी मुद्दा बना चुके हैं.