भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि देश के हर राज्य, हर हिस्से में जहां भी मैं गया, हर जगह मोदी-मोदी का नारा लग रहा है और ये नारा बता रहा है कि 23 मई को मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
शाह ने कहा कि इस नारे का कारण है कि 70 साल से जनता ऐसे नेता की राह देख रही थी, जो अपने और अपने परिवार के नहीं, देश के लिए अपना जीवन लगा दे. जनता को मोदी जी के रूप में वो नेता मिला है.
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 20 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है. आज एक ओर बिना छुट्टी लिए 24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले नेता मोदी जी हैं और दूसरी ओर थोड़ी सी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी पर चले जाने वाले राहुल गांधी हैं, ये लोग क्या देश का विकास करेंगे? यहां तक कि मां भी देखती रह जाती है कि बेटा कहां गया.
अमित शाह ने कहा, '55 साल तक देश में राहुल बाबा के परिवार ने शासन किया. 15 साल तक लालू-राबड़ी ने बिहार में शासन किया, लेकिन बिहार के विकास के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया'.