बॉलीवुड में फिल्मों का चर्चा में आना और खूब सारी सुर्खियां बटोरने के बाद उस पर किसी न किसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो जाना आम बात हो गई है। इस कड़ी में अब सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आनेवाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ भी शामिल हो गई है। यह फिल्म अपने बजट और रिलीज से पहले की कमाई को लेकर खूब लोगों को जुबां पर है। एक तरफ जहां फिल्म की रिलीज में महज एक दिन शेष बता है, वहीं दूसरी ओर इसके सर्टिफिकेशन को रद्द करने के लिए कहा जा रहा है।
दरअसल, फिल्म ‘2.0’ के ट्रेलर और प्रमोशनल वीडियो को देखते हुए टेलीकॉम ऑपरेटर्स बॉडी (सीओएआई) सेलुलर ओपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह वीडियो मोबाइल फोन और टॉवर्स की गलत छवि पेश कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के कंटेंट को मानहानिकारक बताते हुए सेंसर बोर्ड से अपील की है कि वे फिल्म का सर्टिफिकेशन रद्द करें। बता दें कि सीओएआई के मेंबर्स में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। उन्हें ‘2.0’ के प्रमोशनल वीडियो की थीम से आपत्ति है, जिसके अनुसार मोबाइल फोन और टावरों से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड ऐमीसिएशन पर्यावरण और इंसानों-जानवरों के लिए खतरनाक हैं। सीओएआई ने अपने बयान में लिखा, ‘ऐसी गलती जानकारी मोबाइल फोन और टावर्स के खिलाफ डर का माहौल पैदा करेगी। हम फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द करने की मांग करते हैं। फिल्म सार्वजनिक हितों के खिलाफ है। यह सेक्शन 268, 505, 499 का उल्लंघन करती है।’
रिलीज डेट
बता दें फिल्म ‘2.0’ 29 नवंबर, यानी गुरुवार को रिलीज हो रही है। यह फिल्म रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है। फिल्म 14 भाषाओं में रिलीज होगी। इसका बजट लगभग 600 करोड़ बताया जा रहा है। डायरेक्ट एस. शंकर की फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी।