‘मीटू’ के आरोपों में फंसे बॉलीवुड के ‘संस्कारी बाबूजी’, यानी अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ हाल ही में रेप का मामला दर्ज किया गया। यह मामला उन पर राइटर-प्रोड्यूसर विनता नंदा के आरोपों के बाद दर्ज किया गया। अक्टूबर महीने में एक फेसबुक पोस्ट के जरिये खुलासा करते हुए विनता नंदा ने आलोक नाथ पर एक से ज्यादा बार रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में घटना के 20 साल बाद पुलिस ने विनता को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया है।
एक महिला पत्रकार से बातचीत में विनता ने आलोक नाथ मामले पर बयान देते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है इस केस में ज्यादा डेवलपमेंट नहीं हुआ है। पुलिस शिकायत दर्ज कराने के 3 हफ्ते बाद उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि अब हम एफआईआर दर्ज करेंगे। एफआईआर फाइल होने के बाद आलोक नाथ को अरेस्ट किया जाता या मामले की तहकीकात की जाती, लेकिन सारी चीजें मुझ पर दोबारा आ गई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब मुझे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है, वह भी 20 साल बाद, मैंने अखबार में देखा, जहां उन्होंने कहा था कि मुझे मेडिकल चेपअप से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही केस आगे बढ़ पाएगा।’
सिंटा कर चुका है निष्कासित
बता दें कि पिछले दिनों सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने आलोक नाथ की मेंबरशिप खत्म कर दी थी। उन्होंने ट्वीट कर स्टेटमेंट में लिखा- ‘मिस्टर आलोक नाथ के खिलाफ कई सारे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप सामने के बाद सिंटा की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने उन्हें संगठन से निष्कासित करने का फैसला किया है।’
क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड में ‘मीटू’ कैंपेन के जोर पकड़ने के बाद लेखिका विनता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। विनता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख एक्टर पर संगीन आरोप लगाए थे। विनता ने कहा था, ‘उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया। मैं 1994 में टीवी के नंबर वन शो ‘तारा’ को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी। वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे। लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी। एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा।’
मेरे घर में मेरा ही रेप किया गया था
विनता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘इस अभिनेता ने एक बार मुझे अपने घर पार्टी में बुलाया था। हम ग्रुप के साथ पार्टी करते थे, इसलिए यह कुछ अलग नहीं था। पार्टी में मैंने जो पीया, उसमें कुछ मिलाया गया था। रात 2 बजे मुझे अजीब-सा महसूस हुआ और मैं वहां से निकल गई। किसी ने मुझे घर तक छोड़ने की बात नहीं कही। मैं पैदल ही घर के लिए निकल पड़ी। रास्ते में मुझे वह मिला। वह अपनी कार में था और उसने मुझसे कार में बैठने को कहा। उसने कहा कि वह मुझे घर छोड़ देगा। मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई। इसके बाद मुझे ठीक से याद नहीं है। मुझे याद है कि उसने मेरे मुंह में जबर्दस्ती शराब डाली और जब मुझे होश आया, तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मेरे ही घर में मेरा रेप किया गया था।’
मुझे भी बेगुनाह मानिए: आलोक नाथ
विनता ने लिखा था, ‘दुष्कर्म करने वाला यह ‘शिकारी’ आज बड़ा अभिनेता है और उसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का सबसे ‘संस्कारी’ व्यक्ति कहा जाता है।’ विनता के आरोपों पर आलोक नाथ ने कहा था- ‘अगर किसी के लिखने भर से कोई मुझे दोषी माना जा रहा है, तो मेरे कहने से मुझे बेगुनाह भी मानें। आप सिर्फ हमसे पूछ रहे हैं। उनसे भी पूछिए, जिन्होंने आरोप लगाया है।’