प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘दोस्ताना’ ने साल 2008 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त नाम कमाया। इस फिल्म को फैंस की ओर से भी ढेर सारा प्यार मिला था। फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी बहुत हिट हुए थे। फिल्म के प्रति इनता अच्छा रिस्पॉन्स देखते हुए इस फिल्म के सीक्वल के बारे में चर्चाएं होने लगीं।
हालांकि करण जौहर ने साफ कर दिया था कि जब तक फिल्म के लिए कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, तब तक वो इसके सीक्वल को नहीं लाएंगे, लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि फिल्म के लिए उनके हाथ अच्छी स्क्रिप्ट लग चुकी है और बहुत जल्द ही वह इस फिल्म को शुरू भी करने वाले हैं।
पहले प्रियंका, अब जाह्नवी का पत्ता साफ
कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह जाह्नवी कपूर नजर आएंगी, लेकिन फिल्मफेयर की ताजा खबरों की मानें तो ‘दोस्ताना 2’ से जाह्नवी कपूर का भी पत्ता साफ हो गया है।
खबरों में बताया गया है कि ‘दोस्ताना 2’ में प्रियंका चोपड़ा या जाह्नवी कपूर नहीं, बल्कि दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। फिल्म के मेल एक्टर्स के लिए तलाश की जा रही है। धर्मा प्रोडक्शन अभी हीरोज की खोज में लगा हुआ है। जैसे ही उन्हें कोई हीरो फिल्म के लिए मिल जाएगा, वैसे ही वह फिल्म शुरू कर देंगे।
अक्सर सुनने को मितला है कि शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिल्मों में काम नहीं मिलता या फिर कम मिलता है, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है। दीपिका ने शादी के बाद ही जीक्यू मैगजीन के लिए हॉट फोटो शूट कराया, एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब मिला, मेघना गुलजार की फिल्म करने जा रही हैं और अब उन्हें करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी मिल गई है।