फिल्म प्रदर्शन कम्पनी पीवीआर सिनेमाज़ ने दिव्यांगों के लिए ‘एक्सेसबल सिनेमा प्रोग्राम’ शुरू करने की घोषणा की है। पहले चरण में 30 शहरों के 50 थिएटरों में इसके लिए सहायक उपकरण और तकनीक की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पीवीआर के एक्सेसेबल सिनेमाज़ में कई सहायक उपकरण होंगे जैसे स्टेप स्लाइडर, स्टेप क्लाइम्बर, रॉल-ए-रैम्प, स्टेयर लिफ्ट और वन स्टेप रैम्प ताकि दिव्यांग दर्शक आसानी से तैयार सीट पर पहुंच जाएं। पीवीआर की वेबसाइट और ऐप पर ये सीट और साथ आए अन्य लोगों की सीट अंकित हैं ताकि बुकिंग करना आसान हो। ऐसे दर्शकों के लिए पीवीआर ब्राज्मा इंटेलिजेंट सिस्टम्स प्राइवेट लि. के साथ साझेदारी कर एक्सएल सिनेमा ऐप के माध्यम से ऑडियो डिस्क्रिप्शन की सुविधा भी देगा। यह ऐप एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐसे दर्शकों के लिए पीवीआर ने शाम 6 बजे के बाद के पहले शो में सबटाइटल के साथ फिल्में (सब-टाइटल/ कैप्शन के साथ रिलीज फिल्में) दिखाने की व्यवस्था की है।
इस अवसर पर संजीव बिजली, संयुक्त प्रबंध निदेशक, पीवीआर लिमिटेड ने कहा कि ‘एक्सेसेबल सिनेमाज़ का मकसद जन-जन को फिल्म देखने का आनंद देना है। हमें विश्वास है कि इस प्रयास से हम समाज के एक बड़े तबके को यह आनंद दे पाएंगे जो अब तक इससे वंचित रहा है’। वहीं, गौतम दत्ता, सीईओ, पीवीआर सिनेमाज़ ने कहा कि ‘एक्सेसेबल सिनेमाज़ लांच करते हुए हम बहुत खुश हैं क्यांकि हमारा मानना है कि मनोरंजन का अधिकार सभी को है। आज पीवीआर में हम सभी ‘एक्सेसेबलीटी’ को सफल बनाना अपना साझा लक्ष्य मानते हैं। हम अपने नए स्ट्रक्चर के माध्यम से दर्शकों को इसका पूरा लाभ देंगे। यह जन-जन को सिनेमा का आनंद देने का हमारा नया नजरिय है। हम ने जन-जन का ध्यान रखते हुए नई व्यवस्था की है’। इस घोषणा के माध्यम से पीवीआर ने ‘अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन समारोह’ मनाया और अब कम्पनी का लक्ष्य जन-जन के लिए मनोरंजन सुनिश्चित करना है।