फिल्म ‘केदारनाथ’ पर विवादों की वजह से चर्चा का विषय बने सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। सुशांत सिंह इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सोन चिड़िया’ की वजह से चर्चा में आए हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक तो बहुत पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन हाल में फिल्म का दूसरा पोस्टर और टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जो कि लोगों का काफी पंसद आया है। इस फिल्म में सुशांत के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। इस पोस्टर में सुशांत सिंह को तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे। सभी डाकुओं वाले गेट अप में दिखाई दे रहे हैं।
‘सोन चिड़िया’ का टीजर हुआ रिलीज
फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का दमदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। टीजर को अगर आप देखेंगे तो फिल्म के तेवर को समझने में आसानी होगी। इस फिल्म की टैगलाइन बेहद ही जबरदस्त है, ‘बैरी बेईमान, बागी सावधान!’ फिल्म में मान सिंह के गैंग की कहानी को दिखाया गया है और मनोज वाजपेयी जोर से डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर भी इस ट्रेलर में नजर आ रही हैं, जो गांव के बीहड़ में बैठी हुई हैं।
दूसरा पोस्टर हुआ जारी
डायरेक्टर अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का फर्स्ट लुक काफी दिनों पहले ही रिलीज कर दिया गया था। अब फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म के तकरीबन सभी कलाकार नजर आ रहे हैं। सभी जमीन पर बैठे परेशान से लग रहे हैं। इस बार लग रहा है कि सुशांत अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करने आ रहे हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। साथ ही मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस पोस्टर को देखने के बाद ‘बैंडिट क्वीन’ की यादें ताजा हो जाएंगी।
डायरेक्टर अभिषेक चौबे इस फिल्म से पहले ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। अब ऐसे में उनकी डाकुओं पर आधारित ये फिल्म लोगों में उत्सुकता जरूर पैदा करने वाली है। सुशांत इसके अलावा ‘केदारनाथ’ आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं।