लगातार पिछली कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ के साथ धमाकेदार वापसी की पूरी उम्मीद है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ‘जीरो’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुछ दिनों पहले ही ‘जीरो’ फिल्म का गाने ‘मेरे नाम तू…’ आउट किया गया, जिसे न सिर्फ यू-ट्यूब पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला, बल्कि लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस गाने की खूब तारीफ की। मतलब ‘जीरो’ के साथ अब तक सब कुछ पॉजिटिव जा रहा है। इन सब पॉजिटिव खबरों के बाद ‘जीरो’ के साथ विवाद भी जुड़ गया है, जो कि किसी भी फिल्म का फ्री में ही प्रमोशन कराने की क्षमता रखता है।
शाहरुख, अनुष्का और कटरीना की फिल्म ‘जीरो’ पर सिख भावनाएं आहत करने का आरोप हैं। ‘जीरो’ के ट्रेलर में कृपाण वाला एक सीन है, जिसने सिखों की भावनाएं आहत कर दी हैं। इसलिए सिख सुमदाय ने रिट याचिका दायर की थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सीबीएफसी फिल्म ‘जीरो’ की ठीक से जांच करे। ट्रेलर में दिखाए गए कृपाण वाले सीन पर पहले दिल्ली के सिख सुमदाय ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद देश के अलग-अलग जगहों से सिख समुदाय ने ‘जीरो’ को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया।
इससे पहले दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म के मेकर्स ने सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके खिलाफ कमेटी ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। कमेटी के महासचिव और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि उनको सिख संगत से बहुत बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसमें डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म ‘जीरो’ के प्रोमो के कारण सिख भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कही गई है। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में भी ‘जीरो’ के खिलाफ याचिका दर्ज कराई गई, जिस पर सुनवाई करते हुए अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि इस पर सीबीएफसी 18 दिसंबर तक अपनी जांच पूरी करे।