बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला अभी जारी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2018 सेलेब शादियों के लिए जाना जाएगा। हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद प्रियंका-निक की शादी भी खूब चर्चे में है। इसी बीच मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग सात फेरे लेने की तैयारी कर चुके हैं। जिस प्रकार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की शादी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए थे, ठीक वैसे ही कपिल ने भी अपनी शादी में आनेवाले मेहमानों के लिए खास तरह का इंतजाम किया है। ऐसा इंतजाम आजतक किसी ने भी नहीं किया होगा।
दरअसल, कपिल शर्मा की शादी में सबसे अनोखी चीज है उनका वेडिंग कार्ड। इसके बिना किसी को भी शादी में एंट्री में नहीं मिलेगी, तो ऐसे में कॉमेडियन की शादी में कोई अनजान मेहमान घुस नहीं पाएगा। क्योंकि वेडिंग कार्ड में एक बार कोड लगा है। जब मेहमान शादी में आएंगे तो सिक्योरिटी गार्ड इस कोड को स्कैन करके कंप्यूटर पर मेहमान का रिकॉर्ड चेक करेंगे और फिर उसे समारोह में आने देंगे।
इसके लिए मेहमानों की जानकारी दोनों परिवारों ने पहले से ही उपलब्ध करा दी है। ऐसा करने के पीछे मकसद यह है कि कोई भी अंजान व्यक्ति कपिल-गिन्नी की शादी में एंट्री न कर सके। कपिल गिन्नी की शादी के लिए लवली इमेजीनेशन्स से जो निमंत्रण कार्ड और मिठाई का चुनाव किया गया था, उसे कपिल की सहमति लेने के लिए मुंबई भेजा गया था।
लवली इमेजिनेशन्स के सह-संस्थापक सोनल मित्तल और शैशव मित्तल ने कहा कि हमारी तरफ से अन्य नवीनता यह रही कि हमने हर इनविटेशन कार्ड पर बार कोड लगाए हैं, ताकि पूर्ण सुरक्षा हो और कोई अन्य शादी में प्रवेश ना कर सके। कार्ड डिजाइन और बॉक्स प्रस्तुति से लेकर सब कुछ कपिल की सहमति के लिए मुंबई भेजा गया था। उन्होंने हर चीज को बहुत पसंद किया था व अपनी सहमति दी थी।
कपिल-गिन्नी की शादी के लिए जो मिठाई बाक्स लोगों को भेजे जा रहे हैं, उसमें ड्राई फ्रूट युक्त पंजाबी पंजीरी, नट्टी डिलाइट्स, ग्रीन टी और बेक्ड डिलाइट्स शामिल किए गए हैं। इस बारे में लवली स्वीट्स के निदेशक नरेश मित्तल का कहना है कि गिन्नी अपने परिवार के सदस्यों के साथ हमारे नए संग्रह को देखने के लिए आईं थीं व उन्हें हमारे डिजाइन व प्रस्तुति शैली बहुत पसंद आई। गिन्नी ने यह सब चुना, जिसे उन्होंने उनके वेडिंग निमंत्रण के साथ भेंट किया है।
बता दें, कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से इसी साल 12 दिसंबर को जालंधर में शादी करने जा रहे हैं। शादी से पहले 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और शादी का आयोजन होगा। शादी के बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा।