7 साल में बंद हो गईं 5 एयरलाइन कंपनियां, ये रही वजह
Date: 18/04/2019
आर्थिक संकट से गुजर रही एयरलाइन जेट एयरवेज की सभी विमान सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद हो गई हैं. जेट एयरवेज की बदहाली को देखकर हर किसी को विजय माल्या की एयरलाइन किंगफिशर की याद आ रही है.
दरअसल, 7 साल पहले अक्टूबर 2012 में कर्ज में डूबी किंगफिशर ने भी विमान सेवाएं बंद कर दी थीं. ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि जेट एयरवेज के हालात भी किंगफिशर जैसी होने वाली है. हालांकि किंगफिशर के अलावा बीते सात सालों में देश की 4 एयरलाइन कंपनियों ने अपना कारोबार समेट लिया है. यानी सिर्फ 7 सात साल में कुल 5 एयरलाइन बंद हो चुके हैं. जबकि बीते दो दशक में करीब 10 से ज्यादा एयरलाइन कंपनियां बंद हो चुकी हैं. आज हम रिपोर्ट में बीते सात साल में बंद हो चुकी 5 एयरलाइन के बारे में जानकारी देंगे.
किंगफिशर
विजय माल्या की किंगफिशर ने अपने कारोबार को 2012 में समेट लिया. बंद होने के करीब 10 साल पहले शुरू हुई किंगफिशर लगातार कर्ज में डूब रही थी. किंगफिशर के मालिक विजय माल्या पर बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये का बकाया है. माल्या अभी भगोड़ा घोषित है.
जूम एयर
वैसे तो घरेलू एयरलाइन जूम एयर का अस्तित्व 2013 में आया लेकिन 2017 में कंपनी ने पहली उड़ान भरी. जूम एयर ने शुरुआत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसी राजधानियों में शुरुआती तौर पर अपनी सेवाएं देने की बात कही थी. लेकिन कुछ दिनों बाद नागर विमानन नियामक (DGCA) ने जूम एयर को सेफ्टी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया.
एयर कार्निवल
CMC ग्रुप की एयरलाइन एयर कार्निवाल की पहली उड़ान 2016 में भरी गई. शुरुआती महीनों में इस एयरलाइन का विस्तार दक्षिण भारत में हो रहा था लेकिन करीब एक साल में इस एयरलाइन पर कर्ज हो गया. साल 2017 में एयरलाइन बंद हो गई.
एयर कोस्टा
रीजनल एयरलाइन कंपनी एयर कोस्टा का विस्तार दक्षिण भारत में था. साल 2013 में शुरू हुई यह एयरलाइन भारतीय कारोबारी कंपनी LEPL ग्रुप कंट्रोल में थी. वित्तीय संकट में होने की वजह से कंपनी को अपना कारोबार समेटना पड़ा.
एयर पेगसास
बेंगलुरु की एयरलाइन एयर पेगसास ने अप्रैल 2015 में हवाई यात्रा की शुरुआत की और एक साल के भीतर ही कंपनी इस दौड़ से बाहर भी हो गई. यह Decor एविएशन की सब्सिडरी कंपनी थी. वित्तीय संकट में होने की वजह से एयर पेगसास को कारोबार समेटना पड़ा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More