Xiaomi ने हाल ही में Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल को भारत में लॉन्च किया था. गुरुवार को शाओमी ने ये घोषणा की कि इन तीनों प्रोडक्ट्स को पहली बार देश में 4 अप्रैल रात 12 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये तीनों प्रोडक्ट्स- Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किए जाएंगे.
याद के तौर पर बता दें Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 को शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. जबकि Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल को इसी महीने पेश किया गया है. Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 की सेल 2,999 रुपये में होगी, वहीं Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन को 1499 रुपये में सेल किया जाएगा. फिलहला कंपनी ने Mi 2-इन-1 USB केबल की कीमत की जानकारी नहीं दी है.
शाओमी ने कहा है कि Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2, परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है. इसे यूनि-मोल्डिंग प्रोसेस के जरिए तैयार किया गया है. इसकी डिजाइनिंग खासतौर पर उन पुरूषों के लिए की गई है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं. इसे 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसके तहत 5 अलग-अलग मटेरियल्स को कंबाइन किया गया है. जो इसे शॉक एब्जॉर्बेंट, ड्यूरेबल और स्लिप रेसिस्टेंट बनाते हैं.