महाराष्ट्र के शिरडी में स्पाइस जेट का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में विमान का सामनेवाला पहिया टूट गया है. स्पाइस जेट का विमान दिल्ली से शिरडी की ओर जा रहा था. शिरडी में विमान के लैंडिंग के दौरान ये हादसा हुआ. स्पाइस जेट B737-800 ने दिल्ली से शिरडी के लिए उड़ान भरी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ है. जब विमान शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तो रनवे से बाहर चला गया. हादसे में विमान का अगला चक्का टूट गया. हालांकि खैरियत ये रहा कि चालक दल और विमान में बैठे पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई. हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्पाइस जेट हादसे की जांच कर रहा है.