राधास्वामी सत्संग के मद्देनजर अमृतसर के ब्यास के लिए रेलवे स्पेशल गाड़ियां चलाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित, 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल, 09631/09632 मदार-ब्यास-मदार और 04833/04834 भगत की कोठी-ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएगी.
वहीं 04011 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल एक फेरा लगाएगी और यह 23 मई को शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी में 04012 ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल 26 मई को शाम 7.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 17 जनरल डिब्बों वाली वाली 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल मार्ग में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
चार फेरे लगाएगी सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर ट्रेन
इसके अलावा 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चार फेरे लगाएगी. 04917 सहारनपुर-ब्यास अनारक्षित स्पेशल (02 फेरा) 10 मई और 24 मई को सहारनपुर से रात 8.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 3 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल (2 फेरे) ट्रेन 12 मई और 26 मई को ब्यास से शाम 4.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 11.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. अठारह सामान्य श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी सह सामानयान वाली यह स्पेशल ट्रेन जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अंबाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
मदार-ब्यास मदार स्पेशल रेलगाड़ी (04 फेरे)
मदार-ब्यास स्पेशल (02 फेरा) 10 मई और 24 मई को पंजाब के मदार से सुबह 8.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन तड़के 2.55 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी में ब्यास-मदार स्पेशल (02 फेरा) 12 मई और 26 मई को ब्यास से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 2.00 बजे मदार पहुंचेगी. दो एसी 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी 6 सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों वाली मदार-ब्यास-मदार स्पेशल ट्रेन रास्ते में किशनगढ़, जयपुर जं, गांधी नगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
04833/04834 भगत की कोठी-ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
भगत की कोठी-ब्यास स्पेशल (01 फेरा) 15 मई को सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 5.00 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04834 ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल (01 फेरा) 17 मई को ब्यास से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. दो एसी 3 टीयर, दस द्वितीय श्रेणी शयनयान, 6 सामान्य श्रेणी, दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान वाली यह ट्रेन रास्ते में जोधपुर, पीपर रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और बठिंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.