शोध के मुताबिक विश्व में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भारत चौथे नम्बर पर है। साल 2017 में देश ने विश्व के कुल कार्बन उत्सर्जन का सात फीसद अकेले ही उत्सर्जित करके वैश्विक प्रदूषण को और बढ़ाया है। भारत का यह उत्सर्जन वर्ष 2018 में भी औसतन 6.3 फीसद की दर से जारी है।
ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट के अनुसार पिछले साल के चार सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देशों में चीन (27 फीसद), अमेरिका (15 फीसद), यूरोपीय संघ (10 फीसद) और भारत (सात फीसद) है। बाकी विश्व ने पिछले साल कुल 41 फीसद कार्बन डाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन किया है।
भारत का यह उत्सर्जन वर्ष 2018 में भी औसतन 6.3 फीसद की दर से जारी है। इसमें सभी तरह के ईंधन शामिल हैं। जैसे कोयला, तेल और गैस है। दस सर्वोच्च उत्सर्जक देशों में चीन, अमेरिका, ईयू, भारत, रूस, जापान, जर्मनी, ईरान, सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया हैं।