कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में प्रियंका ने कहा कि पीएम का आधे से ज्यादा भाषण सिर्फ मेरे परिवार पर केंद्रित होता है, वह सिर्फ नेहरू जी और इंदिरा जी के बारे में बात करते हैं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार जारी है, फतेहपुर सीकरी में पहुंचीं प्रियंका ने यहां एक जनसभा की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि इनको ये सनक है कि सिर्फ मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं.
प्रियंका बोलीं कि अगर इनका 50 फीसदी भाषण देखें तो उसमें सिर्फ नेहरू जी ने ये किया, इंदिरा जी ने ये किया की बात होती है. लेकिन खुद ने 5 साल में क्या किया, ये नहीं बताएंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होना है. इनमें खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, कन्नौज शामिल हैं.
प्रियंका की तरफ से पहले भी लगातार पीएम मोदी पर सीधा हमला किया जा चुका है. वह वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं, हालांकि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मना कर दिया है. लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं.
इसको लेकर उन्होंने खुद भी कई बार कहा था कि अगर पार्टी अध्यक्ष कहते हैं तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी. प्रियंका को इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. तभी से वह लगातार यूपी का दौरा कर रही हैं और कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं.
फतेहपुर आने से पहले प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थीं. जहां उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था.