स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का फर्स्ट सॉन्ग 'द जवानी' रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग किशोर कुमार के हिट क्लासिक सॉन्ग 'ये जवानी है दीवानी' का रीमेक है. ये फिल्म 1972 में आई थी. फिल्म में रणधीर कपूर और जया बच्चन लीड रोल में थे. रीमेक सॉन्ग में ऑरिजनल लिरिक्स आनंद बख्शी के हैं, जबकि एडिशनल लिरिक्स अंविता दत्त के हैं.
गाने का म्यूजिक विशाल और शेखर का है. गाने को विशाल डडलानी और पायल देव ने गाया है. सॉन्ग में टाइगर श्रॉफ ने धमाकेदार ड़ांस किया है. तारा और अनन्या ने भी टाइगर के साथ कदम मिलाने की पूरी कोशिश की है. हालांकि लोगों को रीमेक सॉन्ग रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि हर सॉन्ग का रीमेक क्यों बनाया जा रहा है? ऑरिजनल सॉन्ग क्यों नहीं बन रहे हैं? वहीं कुछ लोगों को सॉन्ग पसंद भी आ रहा है. गाने में स्टार्स ने रेट्रो लुक अपनाया है.
फिल्म की बात करें तो बता दें कि ये 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की फ्रेंचाइजी है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया गया था. इस बार करण जौहर, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को इंट्रोड्यूस करे रहे हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 10 मई को फिल्म रिलीज होगी. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया जाएगा. मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.