छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल जनता को बता दिया है. एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा है और इस सवाल का सही जवाब देकर आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं. सोनी टीवी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें अमिताभ जनता को संबोधित कर रहे हैं.
तो बिना दूसरी बातों में उलझाए हम सबसे पहले आपको वो सवाल बताते हैं जो अमिताभ बच्चन ने लोगों से पूछा हैं, और जिसका सही जवाब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पहला चरण पार करने में मदद करेगा.
संस्कृत से उत्पन्न हुए इनमें से किस नाम का अर्थ 'स्वागत करना' भी होता है?
ए. नचिकेत
बी. अभिनंदन
सी. नरेंद्र
डी. महेंद्र
वीडियो के कैप्शन में सोनी टीवी ने लिखा, "अब आपके और हॉट सीट के बीच में ना होगी दूरी, क्योंकि शुरू हो गए हैं इस साल के केबीसी रजिस्ट्रेशन. ये रहा इस साल के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल. रजिस्टर करने के लिए डाउनलोड करिए सोनी लिव." आपको बता दें कि इस सवाल का यदि सही जवाब आपको आता है तो आपको एसएमएस के जरिए इसका जवाब देना है. या फिर आप सोनी लिव एप्लीकेशन के जरिए भी इसका जवाब दे सकते हैं.