कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी हैं. वो शो के खत्म होते ही कपिल का शो ज्वाइन कर लेंगे. खास बात ये है कि सुपरस्टार सलमान खान भी लंबे अरसे से चाहते थे कि दोनों स्टार साथ मिलकर काम करें और आखिर में ऐसा हो ही गया.
अब सभी को सुनील के शो में वापस लौटने का इँतजार है. जिसके बाद दर्शकों को कामेडी का डबल डोज मिल सकेगा.