बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच आलिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आलिया को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बीते रोज मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया।
शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद अब डॉक्टर ने आलिया को वैसाखी पकड़ा दी है। दरअसल वे अब बैसाखी की मदद से चल फिर रहीं हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। कुछ समय पहले आलिया को अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पर चोट लग गई थी जिसे दिखाने आलिया डॉक्टर पास आईं थीं। चोट के बाद आलिया भट्ट सलवार और सूट मेंबैसाखी के साथ नजर आईं। डॉक्टर ने अलिया को सहारे के साथ चलने की सलाह दी है।खबरें ऐसी भी हैं कि रणबीर कपूर और अलिया भट्ट बहुत जल्द शादी कर सकते हैं।आलिया काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। आलिया-रणबीर के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।