सिनेमा के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब किसी फिल्म का लीड एक्टर खुद सामने आकर स्पॉइलर्स को लेकर चेतावनी देता है. दरअसल, स्पाइडर मैन : फार फ्रॉम होम का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत में स्पाइडर मैन यानि एक्टर टॉम हॉलैंड एक जरूरी मैसेज देते नजर आते हैं. ये फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एवेंजर्स: एंडगेम से आगे की कहानी कहती है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में एवेंजर्स: एंडगेम से जुड़े तमाम स्पॉइलर्स मौजूद है.
टॉम इसी बात को दोहराते हैं कि अगर आपने अब तक एवेंजर्स: एंडगेम नहीं देखी है तो कृपया इस ट्रेलर से दूरी बनाएं रखें. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पीटर पार्कर यानि स्पाइडरमैन एक त्रासदी भरे दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि टोनी स्टॉर्क ने दुनिया को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दे दी थी. स्पाइडरमैन, टोनी के काफी करीब थे. इसके अलावा स्पाइडरमैन का दोस्त हैप्पी भी टोनी स्टॉर्क के बलिदान से काफी टूट चुका है.
हालांकि पार्कर के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं. उन्हें नई जिम्मेदारियां निभानी होंगी क्योंकि स्टार्क, स्टीव रोजर्स और थोर या तो मर चुके हैं, या बूढ़े हो चुके हैं या फिर दूसरी गैलेक्सी में पहुंच चुके हैं. फिल्म में जैक ग्लायेनहॉल भी विलेन की भूमिका में हैं. हालांकि उनकी भूमिका को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है. इस फिल्म को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है.
एवेंजर्स: एंडगेम के बाद मार्वल यूनिवर्स की ये एकदम फ्रेश फिल्म है. हालांकि मार्वल के पास इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिनमें गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 और ब्लैक पैंथर की सीक्वल जैसी फिल्में मौजूद हैं. हालांकि स्पाइडरमैन की फिल्म एवेंजर्स के बाद की कहानी के द्वारा मार्वल यूनिवर्स की दशा और दिशा तय करने जा रही है. ये फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.