कलिंग सेना की धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ाई शाहरुख की सुरक्षा
Date: 26/11/2018
अपनी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ की वजह से सुर्खिंया बंटोर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। दरअसल शाहरुख खान को हाल ही में अपनी एक पुरानी फिल्म के लिए धमकी मिली है। भुवनेश्वर के स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने शाहरुख खान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह यहां आए, तो उनके मुंह पर स्याही फेंकी जाएगी। दरअसल 27 नवंबर को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को निमंत्रण भेजा है। ऐसे में शाहरुख खान के यहां आने से संगठन को आपत्ति है। इसे देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। यह हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अगल हफ्ते यानी 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने जा रहा है। पलिस ने शनिवार को कहा कि कलिंग सेना की धमकी के बाद ओडिशा में शाहरुख खान के दौरे के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। कलिंग सेना ने शाहरुख के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है। ओडिशा के एक संगठन कलिंग सेना ने 17 वर्ष पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अशोका’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अभिनेता के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है।
इसके अलावा संगठन ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन के मौके पर उनके यहां आने पर काले झंडे दिखाने की धमकी दी है। भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने कहा, “हॉकी विश्व कप के दौरान हम शाहरुख खान के दौरे के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करेंगे। हालांकि अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है।” संगठन के प्रमुख हेमंत रथ ने शाहरुख से ‘अशोका’ में ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने की मांग की है। संगठन ने आरोप लगाया है कि कलिंग को गलत तरीके से दिखाकर फिल्म ने राज्य की संस्कृति और यहां के लोगों का अपमान किया है। इस पूरे विवाद की शुरुआत साल 2001 में हुई थी। जब किंग खान की ‘अशोका’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद ही ओडिशा से इस फिल्म को हटा दिया गया था। जिसकी वजह इस फिल्म का विरोध था।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.
इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More
कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More