अपनी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ की वजह से सुर्खिंया बंटोर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और ही है। दरअसल शाहरुख खान को हाल ही में अपनी एक पुरानी फिल्म के लिए धमकी मिली है। भुवनेश्वर के स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने शाहरुख खान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह यहां आए, तो उनके मुंह पर स्याही फेंकी जाएगी। दरअसल 27 नवंबर को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शाहरुख खान को निमंत्रण भेजा है। ऐसे में शाहरुख खान के यहां आने से संगठन को आपत्ति है। इसे देखते हुए पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। यह हॉकी वर्ल्ड कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अगल हफ्ते यानी 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने जा रहा है। पलिस ने शनिवार को कहा कि कलिंग सेना की धमकी के बाद ओडिशा में शाहरुख खान के दौरे के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। कलिंग सेना ने शाहरुख के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है। ओडिशा के एक संगठन कलिंग सेना ने 17 वर्ष पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘अशोका’ में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में अभिनेता के चेहरे पर स्याही फेंकने की धमकी दी है।
इसके अलावा संगठन ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन के मौके पर उनके यहां आने पर काले झंडे दिखाने की धमकी दी है। भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने कहा, “हॉकी विश्व कप के दौरान हम शाहरुख खान के दौरे के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करेंगे। हालांकि अभिनेता के कार्यक्रम के बारे में अभी पुष्टि होना बाकी है।” संगठन के प्रमुख हेमंत रथ ने शाहरुख से ‘अशोका’ में ओडिशा के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने की मांग की है। संगठन ने आरोप लगाया है कि कलिंग को गलत तरीके से दिखाकर फिल्म ने राज्य की संस्कृति और यहां के लोगों का अपमान किया है। इस पूरे विवाद की शुरुआत साल 2001 में हुई थी। जब किंग खान की ‘अशोका’ फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद ही ओडिशा से इस फिल्म को हटा दिया गया था। जिसकी वजह इस फिल्म का विरोध था।