उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनकी इवेंट कंपनी पर धोखाधड़ी और धमकी का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. पीड़ित ने एसएसपी मुरादाबाद को एक शिकायत की ही जिसमें पैसा लेने के बाद कार्यक्रम में न आने और फिर पैसा मांगने पर धमकी की बात कही गयी है. एसएसपी ने सीओ कटघर को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं.
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद शर्मा एक इवेंट ऑर्गेनाइजर हैं. प्रमोद शर्मा के मुताबिक उनके द्वारा दिल्ली के श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में 30 सितम्बर को इंडिया फैशन ब्यूटी अवार्ड का इंवेंट करवाया जाना था. जिसके लिए उन्होंने टैलेंट फ़्यूलन कंपनी के जरिये बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा को इनवाइट किया था. सोनाक्षी सिन्हा द्वारा कार्यक्रम में आने की सहमति देने के बाद एक करार भी हुआ था. प्रमोद शर्मा के मुताबिक इवेंट में हिस्सा लेने के बदले उनके द्वारा सोनाक्षी सिन्हा के एकाउंट में करार के मुताबिक पैसे भेजे गए साथ सोनाक्षी के लिए फ्लाइट की टिकट और दिल्ली में रुकने के लिए फाइव स्टार होटल में कमरे बुक कराए गए थे.