उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक परिवार कुछ दबंगों की गुंडई का शिकार हुआ है. यहां के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ा. दबंगों ने उसके ही घर में घुस कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान दबंगों ने महिला के परिवारवालों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने उनके साथ भी जमकर हाथापाई की.
मिली जानकारी के मुताबिक दबंग जब महिला के साथ बदसलूकी की कोशिश कर रहे थे तभी उसे बचाने के लिए उसके परिवार के लोग आगे आए. इस पर दबंगों ने उन पर लाठी -डंडों से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.
दबंगों के द्वारा की गई मारपीट के बाद दबंग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो वह दोबारा से मारपीट करेंगे. वहीं पीड़ित परिवार ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन कई घंटे बीतने के बावजूद भी अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसके चलते पीड़ित अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है. वहीं पुलिस आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की बात कह रह है.