ग्रेटर नोएडा में दो युवकों की मौत का मामला सामना आया है. शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच दिन से लापता दो युवकों के शव नाले में मिले. दोनों युवकों की लाश के साथ उनकी बाइक भी नाले में ही पड़ी मिली. पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों युवक 5 दिन पहले अपने दोस्त के यहां एक शादी समारोह में आए थे लेकिन घर वापस नहीं पहुंचे. अगले दिन परिजनों ने दादरी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. दादरी पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर दोनों युवकों की तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक यह दोनों युवक बुलंदशहर के धमेड़ा अड्डे के रहने वाले अरुण ओर विशाल है. दोनों 21 अप्रैल को दादरी के शाहपुर में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे लेकिन रात को वापस घर वापस नहीं पहुंचे. सुबह को इनका एक साथी घायल अवस्था में घर पहुंचा, उसके साथी ने बताया कि वे तीनों बाइक से बुलंदशहर आ रहे थे. रास्ते में रोड पर ब्रेकर पर मुझे बाइक से गिरा कर चले गए. अगले दिन परिजनों ने दादरी कोतवाली पहुंचकर दोनों लापता युवकों की गुमशुदगी दर्ज कराई.
पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जारचा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास नाले में एक बाइक और डेड बॉडी पड़ी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक को बाहर निकाला. इसी बाइक से दोनों लापता युवक अपने घर को निकले थे, जब पुलिस ने नाले में तलाश किया तो दोनों की डेड बॉडी नाले के अंदर पड़ी मिली.
पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम बुलाकर मुआयना किया. वहीं सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए. परिजनों ने युवकों की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. जांच में सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा. मौत की वजह क्या रही यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगा.