स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने हाल में अपने पांचवें स्मार्टफोन यू1 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी आज पहली सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई थी। कंपनी ने अब जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन के सारे 2,05,400 यूनिट महज 6 मिनट में बिक गए।
स्मार्टफोन की ज्यादा डिमांड को देखते हुए कंपनी आज एक ही दिन में दूसरी बार सेल का आयोजन करने जा रही है। इसकी दूसरी सेल का आयोजन शाम 6 बजे किया जाएगा। इस दौरान कंपनी फिर से 1 लाख यूनिट्स को सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक का नया हेलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 3 जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी वाले दो वेरिएंट लॉन्च के लिए उतारे हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है।
स्पेसिफिकेशंस
रियलमी यू1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी/4 जीबी रैम और एआरएम जी72 जीपीयू के साथ 2.1 गीगा ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी 70 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 6.3-इंच एफएचडी प्लस (2340 X 1080) एलटीपीएस आईपीएस (इन-सेल) एलसीडी डिस्प्ले, 2.5 डी कर्वड ग्लास, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 13 एमपी का है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, वहीं दूसरा कैमरा 2 एमपी का है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। इसके फ्रंट में 25 एमपी का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है और इसका वजन 168 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।