Jio तीन महीने फ्री इंटरनेट नहीं दे रहा है. WhatsApp पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि सभी Jio यूजर्स को 30 जून 2019 तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस फॉरवर्ड मैसेज में कहा गया है आज रात 12 बजे से पहले जियो इंटरनेट सर्विस को अपग्रेड कर लें ताकि आपको ऑफर मिल सके.
इसके अलावा इस फर्जी फॉर्वर्डेड मैसेज में कहा गया है कि अगर अपग्रेड नहीं किया है तो Jio सिम डिऐक्टिवेट कर दिया जाएगा. ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और आप इस पर विश्वास बिल्कुल न करें.
इस फॉर्वर्डेड मैसेज के सबसे नीचे एक लिंक है जिस पर क्लिक करने के बाद एक ब्लॉग खुलता है जहां Jio के ऑफिशियल पोस्टर जैसा ही ग्राफिक्स हैं और यहां ऑफर्स के बारे में लिखा है जो फेक है. इसके नीचे एक डाउनलोड का ऑप्शन है जहां से किसी ऐप का APK डाउनलोड होता है. यहां दावा किया गया है कि ये जियो का सेलेब्रेशन पैक है. आप इस लिंक पर भूल कर भी क्लिक करें.
दरअसल रिलायंस जियो के प्लान को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी होती है और फ्रॉड इस बात को बखूबी समझते हैं. इसलिए जियो ऑफर के नाम से मैसेज बना कर फॉरवर्ड करके यूजर्स को अपना शिकार बनाते हैं. ये एक तरह का स्कैम हो सकता है और आप इस ऐप को डाउनलोड करके इनका टार्गेट बन सकते हैं. अब चाहे उनका मकसद आपके स्मार्टफोन का डेटा इकठ्ठा करना हो या फिर आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स का पासवर्ड हैक करना हो, कुछ भी हो सकता है.
इस तरह के फ्री ऑफर्स के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं है. जियो इंटरनेट जैसी भी कोई चीज नहीं है. या तो जियो सिम है या जियो Gigafiber है जिसकी टेस्टिंग हो रही है. कंपनी की वेबसाइट पर भी इस तरह के किसी भी ऑफर का जिक्र नहीं है. इसलिए अगर आपको ये मैसेज मिले तो इसे फॉरवर्ड करने से बचें और लोगों को बताएं की ये फर्जी है.