लॉन्च हुआ नोकिया 8.1 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

लॉन्च हुआ नोकिया 8.1 स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां Date: 06/12/2018
एमएमडी ग्लोबल ने अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन नोकिया 8.1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली यानी की दुबई के एक इवेंट के दौरान पेश किया है। भारत में नोकिया 8.1 की लॉचिंग 10 दिंसबर को की जाएगी। नए नोकिया 8.1 की कीमत 300 यूरो है यानी की भारत में इस फोन की कीमत लगभग 32,000 रुपये होगी। डिवाइस को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
 
नोकिया 8.1 स्मार्टफोन में ग्लास डिजाइन और मेटल फ्रेम मौजूद है। इसके अलावा इसके फ्रंट में नॉच दिया गया है। बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा तो वहीं डुअल लेंस वाला कैमरा मॉड्यूल भी मौजूद है।
 
स्पेसिफिकेशन्स
 
ये डुअल सिमकार्ट वाला नोकिया 8.1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 86.5 फीसदी है।
 
इसके फ्रंट के टॉप पर डिस्प्ले नॉच दी गई है, साथ नीचे की ओर नोकिया लिखा है। मेटल फ्रेम वाले नोकिया 8.1 में आक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और डिवाइस में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसे 4 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके इंटरनल स्टोरेज को 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
इसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कार्ल जाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है. एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेट स्टेबलाइजेसन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है।
 
वहीं 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल क फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसमें बोथी फीचर होने की बात कही जा रही है जिसकी मदद से यूजर एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें ले सकेंगे।
 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4 जी वोल्ट सपोर्ट,एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More