सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के शुरुआती मिनटों में भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत तो हुई लेकिन कुछ देर में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 39 हजार 580 के स्तर पर जबकि निफ्टी 60 अंक लुढ़क कर 11 हजार 855 पर कारोबार करता दिखा.
कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 15.45 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39 हजार 741 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 7.85 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 11 हजार 914 पर बंद हुआ.
यस बैंक में गिरावट का दौर जारी
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट गए. दरअसल, विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने यस बैंक के शेयर की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर में बिकवाली की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य 90 रुपये कर दिया है जो पहले 170 रुपये था. यानी लक्ष्य में 47 फीसदी की कमी. इससे पहले गुरुवार को भी UBS की रिपोर्ट का असर शेयर बाजार पर दिखा. बता दें कि सेंसेक्स में यस बैंक 12.96 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
दूसरे शेयरों का हाल
वहीं शुक्रवार के कारोबार में इंडस्इंड बैंक के शेयर में 1.70 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को इंडसइंड बैंक 4.96 फीसदी तक टूटा था. लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में बजाज ऑटो और कोटक बैंक के अलावा सनफार्मा, हीरोमोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बगैर किसी बदलाव के खुला है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 69.51 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बता दें कि गुरुवार को रुपया 69.51 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.