कॉफी श्रृंखला बरिस्ता ने अगले दो-तीन साल में भारत में अपनी खुदरा दुकानों की संख्या को दोगुनी करते हुए 500 के आंकड़े तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने चॉकलेट, कुकीज, कॉफी पाउडर को बाजार में उतारने के साथ रोजमर्रा की जरूरत के उत्पादों को बढ़ाया है।
बरिस्ता के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गुलाटी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “विकसित देशों के मुकाबले भारत में कॉफी का उपभोग बहुत कम होता है। हम यहां कॉफी क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं देख रहे हैं…अगले दो-तीन साल में हमने 500 खुदरा दुकानों के संचालन और 10,000 दुकानों के जरिए हमारे एफएमसीजी उत्पादों की बिक्री का लक्ष्य रखा है।” उन्होंने कहा कि बरिस्ता की अधिकतर नयी खुदरा दुकानें फ्रेंचाइजी के जरिए खोली जाएंगी। पिछले साल कंपनी की कुल आय 104 करोड़ रुपये रही थी।