टोयोटा जनवरी से कारों की कीमत 4% तक बढ़ाएगी, लागत बढ़ने की वजह से फैसलाटोयोटा की कारें 1 जनवरी से 4% तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के फैसले की जानकारी मंगलवार को दी। उसका कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की वजह से मैन्युफैक्चरिंग लागत बढ़ी है। समय-समय पर समीक्षा करने के बाद कंपनी ने तय किया कि कीमतें बढ़ाई जाएंगी।
टोयोटा का कहना है कि वो अब तक ग्राहकों पर बढ़ी हुई लागत का भार नहीं डाल रही थी। लेकिन, लगातार दबाव बढ़ने की वजह से ऐसा करना पड़ेगा। टोयोटा भारत में हैचबैक लिवा से लेकर लग्जरी एसयूवी लैंड क्रूजर जैसी कारें बेचती है। इनकी कीमत 5.25 लाख रुपए से लेकर 1.41 करोड़ रुपए तक है।