आयकर विभाग ने दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में छापा मारा है, जहां से उन्होंने 25 करोड़ रुपए और 100 लॉकर जब्त किए हैं जिनमें पैसे भरे हुए थे। आयकर विभाग के अधिकारी शनिवार देर रात अचानक चांदनी चौक के नया बाजार पहुंच गए, जब उन्होंने एक दुकान में छापा मारा तो उनके भी होश उड़ गए। दरअसल नया बाजार में एक छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिजनेस चल रहा था, लेकिन उसकी आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 100 प्राइवेट लॉकर्स बनाए गए थे।
5 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम को वहां हवाला रैकेट चलाने की जानकारी मिली। जिसके बाद टीम अचानक दुकान में पहुंच गई और 25 करोड़ रुपए जब्त किए। इसके अलावा वहां 100 लॉकर्स भी थे जिनमें पैसे भरे हुए थे। आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आईटी ने दिल्ली के आठ ठिकानों में छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक आईटी ने जितनी भी जगहों पर ही छापेमारी की है वहां हवाला रैकेट कारोबार चल रहा था। फिलहाल लॉकर्स जिन लोगों के हैं उनमें से कुछ के बारे में जानकारी मिल चुकी है। जिनसे आईटी टीम पूछताछ कर रही है। अब यह पता लगाने का कोशिश की जा रही है कि कहीं ये पैसा हवाला का तो नही हैं।