भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस फिर से खोलने के बारे में पाकिस्तान सरकार 15 मई को समीक्षा करेगी. पाकिस्तान के नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इमरान सरकार में शामिल एक सीनियर मंत्री ने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने तक यथास्थिति रहेगी.
पाकिस्तान ने 26 फरवरी को बालाकोट के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था. बाद में उसने 27 मार्च को हवाई क्षेत्र फिर से खोला था, लेकिन नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालम्पुर की उड़ानों के लिए रोक जारी रखी गई.
पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुज्तबा बेग ने कहा, 'पाकिस्तान की सरकार 15 मई को यह निर्णय करेगी कि भारतीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र को खोला जाए या नहीं.'
हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी मंत्री फवाद चौधरी को नहीं लगता है कि भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक यथास्थिति में कोई बदलाव होने वाला है. भारत और पाकिस्तान ने 26 फरवरी को दोनों के बीच तनाव बढ़ने पर अपने हवाई क्षेत्र को एक दूसरे के लिये बंद कर दिया था.