आज के समय में लोग स्मार्टफोन खरीदते समय दो बातों का खासकर ध्यान रखते हैं। कैमरा और लंबा बैटरी बैकअप। सेल्फी का क्रेज दिनोंदिन इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि हर कोई फोन में बेहतरीन कैमरे की डिमांड करता है। साथ ही लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी चाहिए होती है, ताकि बार-बार फोन को चार्ज करने से बचा जा सके।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी यूजर्स की डिमांड को समझते हुए किफायती और शानदार फीचर्स से लेस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार रही है। अब बात चाहे फोन की बैटरी की हो या फिर फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरे की, हर पैमाने पर शाओमी मील का पत्थर साबित हो रही है। हाल ही में शाओमी ने अपना किफायती और शानदार फीचर्स से लैस रेडमी नोट 6प्रो बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन हर किसी को खूब अच्छा लग रहा है। बाजार और ऑनलाइन वेबसाइटों पर इसकी खरीदारी जोरों से चल रही है।
शाओमी का 4 जीबी/64 जीबी और 6 जीबी/64 रेडमी नोट 6प्रो स्मार्टफोन क्रमशः कीमत 13,999 रुपये और 15,999 रुपये के साथ धड़ल्ले से बिक रहा है। लोगों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है।
रेडमी नोट 6प्रो स्मार्टफोन की सफलता को देखते हुए शाओमी अब 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। जी हां! इस बात को खुद कंपनी के कन्फर्म किया है, वह 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च करेगी। कंपनी अब तक यह साफ नहीं बताया कि ये स्मार्टफोन कौन सा होगा। अगर हम मेगापिक्सल्स की बात करें तो अब तक हुआवे अपने स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा मेगापिक्सल्स देता है। हुआवेई मेट 20प्रो और हुआवेई पी 20प्रो का प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है।
शाओमी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर पोस्ट किया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही है। हालांकि, पोस्ट में कैमरा के अलावा दूसरी जानकारियां नहीं दी गई हैं। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक इमेज पोस्ट की है, जिसमें एक लेंस और फ्लैश दिख रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे में पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी दे सकती है, जो कम रोशनी में 48 मेगापिक्सल यूज होंगे, जबकि रोशनी में 4 पिक्सल को मिलाकर सुपर पिक्सल बनाया जाएगा, यानी 12 मेगापिक्सल।
शाओमी ने मेगापिक्सल के अलावा यह भी साफ किया है कि कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे क्वॉल्कॉम ने हाल ही में लॉन्च किया है और यह कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसके साथ 5जी मॉडेम भी लॉन्च किया गया है, यानी शाओमी के अगले स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट भी होगा।