जहां सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ऐसा लगता है कि साल 2019 फोल्डेबल फोन के लिए ही जाना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग के अलावा अब तक कई कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने का ऐलान कर चुकी हैं|
फिलहाल सैमसंग के बाद हाल ही में ओप्पो ने भी इस सेगमेंट में अपनी रुचि दिखाई है। मीडिया खबरों के मुताबिक ओप्पो ने इस बात का ऐलान किया है कि वह साल 2019 में स्पेन में होने वाले मोबाइल वर्ड कांग्रेस में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन दिखाएंगे। इस बात कि पुष्टि खुद ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर चक वांग ने की है।
वांग ने फोन कि स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि ओप्पो 2020 में अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने कि सोच रहा है और साथ ही 2020 में वो अपना पहला डिस्प्ले कटआउट वाला फोन भी लॉन्च करेंगे। ओप्पो उन कंपनियों में से है, जो अपने फोन के लुक्स पर बहुत काम करती है।फोल्डेबल स्मार्टफोन 2019 का ट्रेंडिंग डिजाइन होने वाला है। पहले सैमसंग और अब ओप्पो, इन दोनों ही फोन के बार में हमें 2019 की डब्लूएमसी में ठीक से जानने को मिलेगा।
हुवाई ने भी अपने फोल्डेबल फोन के पेटेंट को फाइल कर दिया है। इसी बीच एलजी भी अपने फोल्डेबल फोन के प्लान्स को सबके सामने लाया है। एलजी ने अपने फोन के लिए तीन नाम अप्लाई किए हैं- फ्लेक्स, फोल्डी और डुप्लेक्स। फाइनल होने के बाद इसी में से किसी एक नाम पर फोल्डेबल फोन का नाम रखा जाएगा।