सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के उद्यमी एवं समाजसेवी अजीम प्रेमजी को इस महीने फ्रांस का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डी ला लीजन डी ऑनर' दिया जाएगा। एक बयान में कहा गया कि भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्सांद्र जीगलर प्रेमजी को यह सम्मान देंगे। बयान में कहा गया कि भारत में आईटी उद्योग विकसित करने, फ्रांस में आर्थिक दखल देने तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं विश्वविद्यालय के जरिए एक समाजसेवी के रूप में समाज में उनके योगदान को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है।
प्रेमजी से पहले यह सम्मान पाने वाले भारतीय लोगों में बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान शामिल हैं। जीगलर बेंगलुरु टेक समिट में भाग लेने के लिए 28-29 नवंबर को बेंगलुरु में रहेंगे। जीगलर ने बयान में कहा कि आईटी कारोबारी एवं समाजसेवी अजीम प्रेमजी को 'नाइट ऑफ दी लीजन ऑफ ऑनर' का सम्मान देना मेरे लिए खुशी की बात है।